- Lovely life
ज़िन्दगी बदल गई |
ज़िन्दगी बदलने वाली रामबाण कविता///#love you Zindagi:-
ज़िन्दगी की उन रुस्वाइयो को न देख,
पल में बदल जाती है इनकी रुख,
कभी हँसी रहती है लब पे ,तो कभी जाती है ये सुख,
बस अभी के पल को ज़िन्दगी से चुरा लो,
ज़िन्दगी युही बदल जायेगी,देखकर आपका भूख(जूनून)||
बदलते समय के लिए हवा भी अपना रास्ता बदल रही है ।
तू भी अपनी दशा को बदल,
देख दुनिया तेरी बाहे फैला तुझे पुकार रही है,
बस ऐसे चीरते हुए निकल ,
बस इरादे तो कर ,
रास्ते खुद बखुद निकल कर तेरे सामने,
ये दुनिया कुछ करने वालों को शलाम करती है।
बस ज़िन्दगी की उन रुसवाइयों को न देख।
समय आएगा जब तुम्हे देखिगी दुनिया।|
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment