zindagi ki sachchai
क्यों कह रहे हो सिर्फ अपनी ही बातें
क्यों नहीं जानता कितनी गहराई है इसमें
खुद को जानना है तो कूद जा समंदर के अंदर
![]() |
zindagi ki sachchai |
पागल हो जाओगे इतना की मत पूछो
इस जहाँ को भी समझने लगोगे
खुद को तो जानोगे ही,लेकिन दुनिया कहेगी एक दिन
इतना प्यार करते हैं तुमसे इतना की तुम मत पूछो
खुशियों को तो ज़रा समझ लेना अरे ओ मेरे दोस्त
दुनिया ये नहीं पूछेगी की तुम खुश हो की नहीं
दुनिया ये पूछेगी की मुझे तुम कितना खुश रखते हो
इसलिए सोच लो जान लो और खुद को पहचान भी लो मेरे दोस्त
zindagi ki sachchai
खुद को बदल लो दुनिया खुद बखुद बदल जायेगी
खुद को सुधार लो दुनिया खुद बखुद सुधर जायेगी
ऐतबार करना तुम जरूर अपने ऊपर
क्योंकि दुनिया तो कभी किसी पे ऐतबार की है और नहीं कभी
किसी पे करेगी
पागल है तेरे चाहने वाले वो नहीं जानते
की तुम कैसी ज़िन्दगी जी रहे हो
ये तो तुम ही हो जो खुद की पहचाने हो
की कोई दर्द की गहराई को नहीं जानना चाहते
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment