self awareness in Hindi
खुद को न भूल ये दुनिया है तेरी
क्यों रो रहा है उस पार
आना आ मेरे यार
क्यों खुद को इतना डरा ये दुनिया है तेरी
self awareness in Hindi |
खुबशुरत है ये पल जरा तो बाहर तू तो निकल
खुद को तो तू पहचान
ये दुनिया तो तब भी कहती थी और वो तो अब भी कह रही है
ये दुनिया का काम है इसमें तू न फिसल
self awareness in Hindi
प्यारी है तेरी बातें प्यारे हैं तेरे काम
खुद पर कर भरोसा
इम्तेहान है ये तेरा
इतनी जल्दी नहीं पूरी हो सकती तेरे ये इंतकाम
फूल से सजेंगे तेरे ये रास्ते
पहले दुनिया को छोड़कर
खुद से करले तुम वादे
तू निकल तो सही ये
मंजील है तेरे ही वास्ते
यदि प्यार है तुझे खुद से
तो आगे निकाल अपने कदम
न डर और न सहम
यदि ऐतबार है तुझे खुद से
एहसान मत ले किसी की
वार्ना ये दुनिया तुरंत ही वसूल लेती है
खुद पहले खिलातीं है जी बार कर
उसको वसूलने में परवाह नहीं करती किसी की
self awareness in Hindi
ज़िन्दगी है अपनी तो दूसरों के रहमों करम पर मत जी
वार्ना वो समय दूर नहीं नहीं जब
अपने से किये हुए काम हो जाएंगे बेकाम
और उनको मिल जायेगा तेरा ये इनाम
तुम्हारी ज़िन्दगी को लेगा जी
आज का पोस्ट खुद को जगाने के लिए है ,अगर आप खुद हैं तो इसे शेयर करके दूसरों को भी जगा दीजिये ,जो अपनी ज़िन्दगी में सोएं हैं |
धन्यवाद !
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment