The truth of the life in Hindi shayari 




ज़िन्दगी की उन उसूलों को तुम मत भूलना 
हो जाए खुछ  भी मगर ये ख्याल मत लाना 
की कुछ अपने आप हो जाएगा 
अपने आप तो माचिस की तीली भी नहीं जलती 
इसलिए ये गलत फेहमी मत पालना 
The truth of the life in Hindi shayari
The truth of the life in Hindi shayari 


खुदा की रहमत में जीते हैं सभी 
वार्ना तो उनके बिना एक पत्ता 
भी नहीं हिलता 
तो ये जमाने की बात तो कुछ और है 
यहाँ तो बिना मेहनत के कुछ नहीं मिलता

 The truth of the life in Hindi shayari 


खुद तुम संभल जाओ मेरी जान 
क्योंकी ये दुनिया बहुत ही खूबसूरत हैं 
वार्ना ये खुदबखुद तुम्हे बदल देगी 
तो ये जाने न देना अपने भीतर से अपनी शान 


खुद तुम चाहते हो की मैं कुछ करूँगा कुछ ऐसा 
जहां से साड़ी बंदिशें मिट जाए 
अगर चाहते हो की कुछ ऐसा हो जाए 
तो खुद को काबिल बाना पड़ेगा उसके जैसा 

The truth of the life in Hindi shayari 


पतंग की जान उसके डोर में होती है 
मनुष्य  की जान उसके अपनों में होती है 
खुद की उड़ान उसके सपनो में होती है 
हम सभी की खुशियां हमारे भीतर होती है 





आज का पोस्ट लाइफ की  सच्चायों पर हैं | जो इसे जान लिया वो इसे पहचान गया |