The secret of life
दुनिया कहती की तुम्हारी नजर यदि तेज है तो तुम जो भी चाहो वो पा जाओगे | लेकिन सबसे पहले तुम्हें खुद को पहचनना पड़ेगा , यही तुम्हारी सबसे बड़ी जीत होगी | अगर कोई तुम्हारे रस्ते का कांटा बनना भी चाहेगा फिर भी नहीं बन पायेगा , क्योंकि यदि तुम्हे अपने आप पर भरोसा है तो कुछ भी नामुमकिन नहीं होगा ,पहले खुद तो कदम बढ़ाओ तब देखो कितना मजा आता है जीने में , क्योंकि ये दुनिया उन्ही लोगों को सम्मान करती है जो खुद की सम्मान करना जानता है |
![]() |
The secret of life |
इसके लिए पहले खुद को सुधारना पड़ेगा तभी हम दुनिया को उधर सकते हैं , जिस दिन हम खुद की शर्तों में जीना सिख लेते है उसी समय सारी दुनिया हमारी शर्तो में जीने की कोशिश करने लगते है तो पहले हमें खुद के शर्तों में जीना पड़ेगा तभी हम इस दिनिया में अपना पहचान बना सकते हैं तो चलिए हम ऐसा क्या करे की हम पहले खुद की शर्तो में जीने लगे आईये जानते हैं हो जीवन के कुछ सही नियम :-
The secret of life
- खुद को पहले पहचानना सीखें की आखिर हम क्या चीज हैं जिस दिन ये पता चल जाएगा उस दिन आप बहुत आगे निकल जाएंगे |
- कभी किसी का इंतजार मत करें अपनी ज़िन्दगी में, की कोई आएगा और हमारे जीवन को एकदम से बदल कर रख देगा और हम अपनी ज़िन्दगी में आगे बढ़ जाएंगे | ऐसा कुछ नहीं होता है , जो भी कुछ करना होता है वो हमे खुद से करना पड़ता है ||
- किसी की बातों में कभी न रहे क्योंकि आजतक जो भी रहा है वो बर्बाद हुआ है ,इसलिए जो भी करना है खुद से करना है किसी के भरोसे मत बैठिये ||
- अपने ऊपर पहले विशवास करना सीखिए जबतक आप पहले खुद पर विश्वास नहीं करेंगे तब तक दुनिया आप पर कैसे trust करेगी ||
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment