Life skill in Hindi Shayari
जाने वो कौन सी जगह है जिसके लिए
तुम इतना बेताब हो वहाँ जाने के लिए
खुद इतना खफा होकर भी
क्यों जा रहे हो के मरने के लिए
![]() |
Life skill in Hindi shayari |
क्यों खँडहर की ओर झांक रहे हो
क्या होगा तुम को वहां जाकर
क्यों खुदा से जा रहे हो मुँह मोड़ कर
ऐसे करके क्यों बर्बाद हो रहे हो
फिर क्यों इस जमीन में पड़ा हैं
क्यों इस तरह अपने आप को गाड़ा है
जाने क्यों नहीं हो जाता उस पार
जहा जाना चाहता है हजार बार
जो मन करे वो तू कर
जिसको जी चाहे उसे तू अपना बना
खुद की एक पहचान बना
प्यार करो किसी से न या ना करो
लेकिन खुद से जरूर कर
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment