What's Your Story||समस्या से जूझने के लिए एक मूलमंत्र ||
Lovely life बहुत समय पहले एक राजा हुआ करता था। और उसके साथ उसका एक बहुत ही करीबी मंत्री था। जो शायद वो एक अच्छे दोस्त की तरह मानते थे । एक दिन जब मंत्री अपने राज्य में घूम कर दरबार में आये तो बहुत दुखी थे। तब राजा ने उसके दुखी का कारण पूछा तो उसने बताया की उसके लोग बहुत हारे हुए है उनके लोग बहुत नाराज है आपसे ।इन बातों को सुनकर राजा भी बहुत दुखी हो गया। औरवो एकआंत में चले गये और उनका दोस्त यानि मंत्री दोनों ने मिलकर एक उपाय निकाला की उसने एक पेड़ के निचे एक पोटली में एक सोने की हार औरएक पत्र रखा उसमे लिखा हुआ था की राज से किसको किसको प्रोब्लेम है वो उसे उठाये। लेकिन वो पोटली एक बड़े पत्थर के निचे दबाकर रख दिया और एक पेड़ के निचे छुप गए । उस रास्ते से तो बहुत लोग आये लेकिन किसी ने उधर देखा तो किसी ने देखा तक नहीं । कुछ लोग कहने लगे की अरे यार अपनी लाइफ में इतना प्रोबलेम है और राजा ने क्या मजाक कर रखा है। तभी उसी रास्ते से एक किसान आ रहा था उसने ये देखा और उस पत्थर को हिलाने की कोशिश करने लगे । कुछ देर बाद वो पत्थर हिल गया और उसके निचे दबा वो पोटली उठाया और उसने देखा की उसमे एक सोने की हार और एक पत्र है उसने पत्र पढ़ लिया और समझ गए और आगे चल गए। इस घटना के बाद उसने अपना दरबार लगाया और इस बात कमें जोर लगाया की क्या कारण है? तब आखिरकार पता चला की लोग अपने समस्या पर ध्यान नहीं देते उसको दूर करने की कोशिश नहीं करते है। सब केवल सोचते रहते है की उसके जैसा और उसके समस्या से बड़ा किसी की ससमस्या नहीं है इस लिए लोग परेशान रहते है। उन्हें दूर नहीं करने की कोशिश करते बस समस्या को देखकर दर जाते है। तब धीरे धीरे इस समस्या पर धयान दिया गया। और लोगोने खुद पर धयान दिये। और राजा ने मदद की ।और धीरे धीरे लोग पूरी तरह खुशहाल हो गए। अब कोई भी समस्या होती तो वो लोग खुद से हल करने की कोशिश करते । तो इस कहानी से सिख मिलती है की अपनी समस्या को देखकर परेशान मत हो उसे दूर करने की कोशिश करो। ताकि आपको टेंशन नहीं होगी।
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment