Lovely life
↨एहसास दिलों की मैं कैसे कहूं तुमसे
इतना जो प्यार करता हु तुमसे ,
ये मेरा पागल दिल समझता ही नही की बेवफा हो तुम ,
वरना मैं इतना जदोजहद करता मैं तुमसे !!
तुम्ही पे शुरू होकर ख़त्म हो जाता हूँ तुम्ही पर
प्यार का पागलपन छाया हुआ है तुम्ही पर ,
याद करता हूँ कुछ भी
लेकिन जान लटकी हुई है तुम्ही पर !!
मैं दिन रात बातें करता हु मैं तुम्हारी
सपने बुनता हूँ ढेर सारी
इश्क़ एक डूबता जहाज है
तुम साथ दो तो फिर से मिल जायेगी ज़िन्दगी हमारी !!!
↨एहसास दिलों की मैं कैसे कहूं तुमसे
इतना जो प्यार करता हु तुमसे ,
ये मेरा पागल दिल समझता ही नही की बेवफा हो तुम ,
वरना मैं इतना जदोजहद करता मैं तुमसे !!
- एक बेवफा को कैसे समझाए की हूँ मैं एक पागल प्रेमी,
- जिसकी वजह से हर जगह होती है चर्चे तुम्हारी
- मेरी भी एक मंजिल है ,
- तुम्हारे इस दरिया का भी तो कोई साहिल है!!
तुम्ही पे शुरू होकर ख़त्म हो जाता हूँ तुम्ही पर
प्यार का पागलपन छाया हुआ है तुम्ही पर ,
याद करता हूँ कुछ भी
लेकिन जान लटकी हुई है तुम्ही पर !!
मैं दिन रात बातें करता हु मैं तुम्हारी
सपने बुनता हूँ ढेर सारी
इश्क़ एक डूबता जहाज है
तुम साथ दो तो फिर से मिल जायेगी ज़िन्दगी हमारी !!!
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment