सलमान खान ने बताया की कैसे उसके मुँह के आगे के दो दांत टूट गए वो भी अरबाज खान की वजह से :-
salman khan & katrina kaif |
भारत की प्रमोशन के लिए सलमान खान और कटरीना कैफ आये हुए थे कपिल शर्मा के शो में ,सलमान खान ने बताया की कैसे उसके आगे के मुँह की दोनों दन्त टूट गए क्या तोड़ दिए गए थे उसके भाई अरबाज खान के द्वारा |
कपिल शर्मा के शो में सलमान खान ने खुल कर अपने बचपन के सारे किस्सों को बताया की उन लोगों ने अपने बचपन में कैसे कैसे मस्तिया किया करते थे |
salman khan & kapil sharma show |
उससे पहले कुछ और बातें जानते है सलमान खान और उसके दोनों भाइयों के बारे में ,चाहे आप किसी भी टीवी शो में देख लीजिये अगर चाहे अरबाज खान हो या फिर सोहैल खान हो ये लोग कोई किस्सा अपने बचपन की बता रहे हैं तो उन किस्सों में जरूर अपने तीनो भाइयो का जिक्र जरूर करेंगे | क्योंकि ये तीनो कभी भी अपने भाइयों में अपने भाई की तरह नहीं बल्कि तीनो दोस्त की तरह रहे हैं | चाहे वो बचपन में हो या यूँ कहे तो आज भी वो तीनो एक दोस्त जैसे रहते है और खूब मस्ती करते है |
ये भी पढ़ें :-
BHARAT | Official Trailer | Salman Khan | Katrina Kaif | Movie Releasing...
चलिए जानते है कैसे वो घटना घटी:-
सलमान खान के मुँह के दोनों दाँत कैसे टूट गए थे | सलमान खान ने बताया की जब वो अपने मौसी के घर गए थे तभी वहा एक झूला होता था वहां एक झूला था जिस पर एक तरफ से चढ़ते हैं और दूसरी तरफ से फिसलते हैं. इस झूले पर फिसलने वाली तरफ अरबाज और सलमान खेल रहे थे. सलमान ऊपर की तरफ थे. उन्हें अरबाज को चढ़ने से रोकना था और अरबाज को सलमान को नीचे आने से रोकना था. अब काफी देर तक यूं ही खेल चलता रहा. फिर अरबाज परेशान होने लगे. परेशान अरबाज ने सलमान को नीचे खींच दिया. इस पर अरबाज तो हटकर साइड हो गए. लेकिन सलमान सीधे मुंह के बल नीचे गिरे और आगे के दो दांत टूट गए|
और उसके बाद उन्हें कई दिनों तक नकली दांत लगानी पड़ी थी |
ये भी पढ़ सकते है :-
सुरवीन चावला ने दिया एक परी को जन्म| सुरवीन चावला ने रखा ये नाम |HATE STORY 2|
उनके इन बातों को सुन कर लोगों ने अपनी हंसी नहीं रोक पाए , और आप सब ये भी जानते है की जब भी सलमान खान जो भी शो में जाते है उस शो में दर्शक नहीं हसे ऐसा हो ही नहीं सकता |
इस पिक्चर में देखिये कैसे कपिल शर्मा और कटरीना कैफ अपनी हंसी नहीं रोक पाए |
salman khan ,katrina kaif & kapil sharma |
कृपया, अगर आप लोगों को ये पोस्ट अच्छा लगे तो जरूर कमेंट करें |
ये भी जरूर पढ़ें :-
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment