beti bachao shayari 2019|beti padhao shayari in hindi 2019| #india
बेटी हमारी |
शायरी सिर्फ मेहबूबा के लिए नहीं आज बेटियों के लिए भी पढ़ लो
shayari beti bachao
तुम घर की खुश्बू हो हमारी
खुदा की हो तुम एक नई कारीगरी
उसने भी सोचा होगा
की दुनिया में भेजूं या नहीं छवि तुम्हारी
क्योंकि तुम बेटी हो हमारी
तुम हो तो तुमसे दुनिया है हमारी
इतनी खूबसूरत जिसका कोई ज़िक्र नहीं
तुम हो तो कोई फिक्र नहीं
चाहे ख़ुशी हो या दुःख हो साऱी
क्योंकि तुम बेटी हो हमारी
shayari beti bachao
तुम आई मेरी ज़िन्दगी में तो
मुझे एक नया मुकाम मिला
मेरी ज़िन्दगी को एक नई मकसद मिली
तेरी इस खूबसूरत चहरे से मुझे एक नई ज़िन्दगी मिली
क्योंकि। .......
पागल हो जाता हूँ मैं
जब तुम्हे देखता हूँ
भूख लगती है भी तो
तुझे देखर ऐसा लगता है की
अभी खाकर आया हूँ
क्योंकि.....
तेरे बिन मेरी ज़िन्दगी वीरान थी
क्योकी मैं हैरान था
की तू जब आई मेरी ज़िन्दगी में
तो चारो तरफ खुशियों से भरी आसमान थी
क्योंकि.........
shayari beti bachao
क्योंकि तुम बेटी हो हमारी
घर की लाड़ली हो तुम
तुम से घर की रौनक है
तुमसे बानी दुनिया है हमारी
क्योंकि......
जान लो इसकी एहमियत
जब तक समय है
समय निकल जाने के बाद
कंकड़ भी इकठे नहीं होती
फिर भी ये है हमारी जान लो
क्योंकि.....
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment