discover your life in hindi |
discover your life in hindi
ज़िन्दगी की उन उसूलों को क्या छोड़ना
जिसने तुम्हें चलना सिखलाया है
वजूद क्या है तेरी
जिसके लिए दुनिया तूने भोले है
फूलों की खुश्बू होगी तेरी क़दमों में
प्यार की वफ़ाएं हैं जहा देखों वहां पर
जाने कैसे लोग उसे सहते हैं
जहाँ से लोग गुजरते हैं
discover your life in hindi
खूबसूरत हैं वो लोग जोखुशियों को पहचानते हैं
दुःख में तो सब रो लेते हैं
कहाँ कोई ख़ुशी में कोई रो पता हैं
discover your life in hindi
याद रहे तुझको तेरी वजूद
वरना कहाँ कोई अपने आप को
खोज पता है इस भीड़ में
कहाँ कोई लड़ पाता हैं अपनी कठिनाई से
पागल हैं वो लोग जो जान नहीं पाते अपने आप को
उलझे रहते हैं उसी दक़ियानूसी ख्यालों में
खुद को खोज नहीं पाते हैं अपने आपको
उलझाए रखते है उलझनों में अपने आप को
आज का पोस्ट खुद की खोज के लिए समर्पित है इस पोस्ट को शेयर करना न भूलें ||
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment