love status for yourself |
love status for yourself
खुद की खोज में निकल
दुनिया तुझे खुद खोजेगी
प्यार करने निकल
दुनिया तुझे खुद प्यार करेगी
पागल हो जाओ उसके पीछे
जिसे तुम चाहते हो
क्या पता कल वो मिले न मिले
क्या पता कितने गम हैं पड़े तेरे पीछे
आज जी ले अपनी ज़िंदगी
कल हो या हो
खुद को बदल ले
क्या पता कल कोई
बदलने वाला न हो
कोई प्यार करने वाला न हो
खुद को ऐसा बना की तुम्हे किसी के पीछे न जाना पड़े
प्यार भी मिलेगा दौलत भी मिलेगी तुझे
करके आरजू अपने कदमों को आगे बढ़ा
क्या पता कल कितनी खुशियां तेरे पास आने के लिए हैं खड़े
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment