love status for yourself,love
love status for yourself




love status for yourself







खुद की खोज में निकल
दुनिया तुझे खुद खोजेगी 
प्यार करने निकल
दुनिया तुझे खुद प्यार करेगी 



पागल हो जाओ उसके पीछे 
जिसे तुम चाहते हो 
क्या पता कल वो मिले न मिले 
क्या पता कितने गम हैं पड़े तेरे पीछे 



आज जी ले अपनी ज़िंदगी 
कल हो या  हो 
खुद को बदल ले 
क्या पता कल कोई 
बदलने  वाला न हो 
कोई प्यार करने वाला न हो 

खुद को ऐसा बना की तुम्हे किसी के पीछे न जाना पड़े 
प्यार भी मिलेगा दौलत भी मिलेगी तुझे 
करके आरजू अपने कदमों को आगे बढ़ा 
क्या पता  कल कितनी खुशियां तेरे पास आने के लिए हैं खड़े