lonely poem in hindi /poem
lonely poem in hindi 






प्यार करो बस प्यार करों 
खुद की बातें कहो
खुद से बातें करों 
क्योकि अकेले तो ना तो 
अकेले में किसी के आने का 
डर हैं और न किसी के जाने का 
जब जी करे वो करो 
न तो कोई रोक है 
न तो कोई टोक है 
ज़िन्दगी जियो तो अपने भरोसे से 
वार्ना मत जियो 


आज का पोस्ट उनलोगों को समर्पित है जो अपने लाइफ में अकेले है |