Pulwama ke shahidon ke liye shayari
जिसके लिए तूने दी है अपनी जान
अब अमर हो गया तेरा नाम
इस धरती का है तू असली इन्शान ||
पाग हो जाएगा तुझे देख कर दुश्मन
की कितने है पहनाने वाले तुझे कफन
जिस धरती के लिए तूने दी है अपनी जान,
दे दिया तूने इस धरती को अपना एहशान ||
खुब तेरी यादें होंगी हामरी आँखों पर
जब-जब होगी तुम्हारी जिक्र
अब तु न कर कोई फिक्र
तेरे इस खून की किम्मत होगी सबसे ऊपर ||
हम होंगे हमेशा के लिए तेरा एहशानमंद
जब से तूने की है अपनी आँखें बंद
हम भी हो गए है अब रजामंद
अब हम भी कभी नहीं सुघेंगे कभी दुश्मनो की गंध ||
Pulwama ke shahidon ke liye shayari जो उनकी आत्मा को शान्ति दें |
आप भी इस शायरी को इतना शेयर करें ये शायरी देश के हर देश भक्त तक पहुंच जाए |
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment