5 Inspirational Shayari for Success in Hindi 2019|

success shayari in hindi,success,love you zindagi,love,best love poems, Blog, funny love poems, love poem, Love poems, poem, romantic poetry, short poems, Top Love Poem|Romantic Poetry|Love for  2019, Blog,
success Shayari in Hindi



success Shayari in Hindi








खुद अपनी वजूद लिख डाल ,
बिल से उठकर ,कुए में छलाँग दे डाल ,
दिन भी निकलेगा,रात भी ढलेगी ,
क्योंकि इसके बाद होती है ज़िन्दगी 
बहुत ही कमाल || 


भूल जा खुद को ,
रख दे अपनी जान हथेली पर ,
लेने दे इम्तिहान ज़िन्दगी को 
क्योंकि इसके ही बाद ज़िन्दगी करती है 
बहुत बड़ा धमाल || 





ज़िन्दगी की रुख ऐसे ही नहीं मुड़ती 
करने पड़ते हैं बहुत ही मुसक्कत 
खून और पसीने एक करने पड़ते हैं 
तभी तो ज़िन्दगी होती है मालामाल || 



वो खुदा भी  याद  रखेगा
बनाकर इंसान 
जिसके इरादे लाते हैं एक तूफान 
साल क्या सौ साल जीता है वो 
करता है जो अपनी खुशियों का मोहाल || 






याद रखो औकाद हमेशा अपनी 
क्योंकी लहरे भी कितनी भी उठ जाए 
लेकिन समुद्र में ही गिरकर 
उसका होता है हाल बेहाल || 



ऐसे ही ज़िन्दगी में आगे बढ़ने के लिए हमारे ब्लॉग में आने वाले नोटिफिकेशन बेल को allow जरूर कर दें || 
धन्यवाद ||