how to build self confidence
खुश रहो हर दम की तेरी अहमियत सब जाने
किसी की परवाह करो ही मत
किसी की बात सुनो ही मत
मस्त रहो हर वक्त की तुझे माने
![]() |
how to build self confidence |
तेरी ख़ुशी से ही है ये पल और ये जहान
तू न जाने अपनी अहमियत
की तुम्हारी क्या है खाशियत
खुद कोई आके बोले तुम्हे
क्यों तुम हो इतने दुखी
तब क्या तुम अपनी छवि दिखाओगे
खुद जाओ तुम अपनी आहों में की
जामना तुम्हें देखे और जाने
how to build self confidence
खुश हो जाओ तुम अपनी खाशियत सेक्योंकि ये जमाना बहुत ही जालिम है
न तो ये ज़माना तुम्हें जानने की कोशिश
करता है और न ही तुम्हारी शख्शियत को
खूब कहा है किसी ने की तुम परेशान मत हो
तेरी भी खातिर दारी होगी
तेरा भी वो जमाना आएगा जो किसी ने
सोचा भी न होगा की उनका नुख्शान मत हो
how to build self confidence
आज का पोस्ट हमारे आत्मविश्वाश को बढ़ने के लिए है ||
0 Comments
Post a Comment
Thank you for comment