motivation in shayari,motivation
motivation in shayari




motivation in shayari




खुद  की खोज में निकल 
क्यों किनारे खड़ा  हैं 
अगर तेरी भी वजूद है 
तो आग में लोहे की तरह पिघल 

क्यों छठा है तु की दुनिया तुझे सलाम करे 
पहले खुद को तो सलाम करना सिख ले 
ऐसे तो परिंदे भी आसमान में बिना सीखे 
कुछ भी बिना पाए नहीं है आजतक मरे 


क्यों तुम खुद को भूल जाता है
दुनिया होगी तेरे क़दमों में 
पहले खुद को याद तो करले 
क्यों तुम खुद को नकार जाता है 


खुद की भी कोई पहचन होगी 
खुद की भी अपनी ईमान होगी 
जो भी चाहेगा वो भी मिलेगा तुझे 
 जा खुद खुद के डैम पे कुछ करलेगा 
तो तेरे जान में जान होगी 


ज़िन्दगी की रुख को मोड़ना सीखो 
जो मन करे वो करना सीखो 
फूल को देखो लेकिन उसकी महक को 
न चुराओ तुम 
उसकी तरह मेहकना सीखो 


ज़िन्दगी बस चलने का नाम है 
तुम बभी चलना सिख लो 
फूल के पौधे मैं कांटे भी होते है 
जरा कांटे से चुभवाना सिख़लो 



हम भी होंगे और सारे जहां के लोग भी होंगे 
फूल सारे खिले चमन में होंगे 
होंगी जहाँ की खुशियां तेरे क़दमों में 
जब तेरे  बाजुओं में ताकत होंगे 




आज का पोस्ट उन सारे दोस्तों के नाम जो अपने लाइफ में मोटीवेट होकर आगे बढ़ना चाहते हैं ||